गया पुल में अतिरिक्त अंडरपास की जमीन के लिए रेलवे ने मांगी कीमत


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद शहर में सड़क जाम का एक प्रमुख कारण गया पुल में सिंगल अंडर पास है. हाल के दिनों में उसी के बगल में दूसरा अंडरपास बनाने की कवायद शुरू की गई है. जमीन रेलवे की है, इसलिए इसके लिए रेलवे से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एन ओ सी ) की जरूरत है. प्रशासन ने रेलवे से एनओसी मांगा था, रेलवे ने अपनी इस जमीन के बदले में कीमत मांगी है. रेलवे ने प्रशासन को पत्र लिखा है कि जितनी जमीन की जरूरत है, उसकी माफी करा कर प्रशासन इसकी कीमत तय करे और राशि का भुगतान कर दे तो रेलवे एनओसी देने को तैयार है.
जांच के लिए संयुक्त टीम का गठन
रेलवे के इस पत्र के बाद धनबाद के डीसी ने तीन विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया है. टीम से कहा गया है कि गया पुल में नए अंडरपास के लिए कितनी जमीन की जरूरत है, इसकी रिपोर्ट दे. इसी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन रेलवे को जमीन की कीमत चुकाएगा, टीम ने गुरुवार को स्थल का निरीक्षण किया. टीम में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश प्रसाद ,धनबाद के अंचलाधिकारी प्रशांत लायक, और रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को लगभग 75000 वर्ग फीट जमीन का अधिग्रहण करना होगा. गया पुल के बगल में बनने वाला अंडरपास 12 मीटर चौड़ा होगा. बता दें कि अगर दूसरा अंडरपास बन जाता है तो धनबाद में जाम समस्या से बड़ी राहत मिल सकती है.
रिपोर्ट : सत्य भूषण, धनबाद
4+