सड़क हादसा : चतरा में रफ्तार ने लील ली चार की जान


चतरा (CHATRA) : चतरा के सिमरिया क्षेत्र में रफ्तार ने चार लोगों की जान लील ली. दो अलग अलग हादसों में हुई मौत में एक मृतक की पहचान पत्रकार शशिभूषण के रूप में हुई है.
गुरुवार रात सिमरिया चौक के पास एक बाइक तीन लोग सवार हो कर जा रहे थे. दुंदवा गांव के पास एक अज्ञात कोल वाहन ने इन्हें रौंद दिया. इससे घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. तीनों लातेहार के बालूमाथ के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं पत्रकार शशि भूषण सिंह भी सिमरिया क्षेत्र में ही अपनी बाइक से रात में ही रिपोर्टिंग के बाद अपने गांव टिकुलिया जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ही रौंद दिया. घटना स्थल पर ही शशिभूषण सिंह की मौत हो गई.
एक किलोमीटर के दायरे में और तकरीबन एक ही समय हुई चार लोगों की मौत से इलाके में आक्रोश का माहौल था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर बवाल काटा. पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
4+