लोहरदगा (LOHARDAGA) - लोहरदगा जिले की दो बेटियों को राज्यपाल रमेश बैस चार फरवरी को रांची के आर्यभट्ट भवन में गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. बता दें कि लोहरदगा के अजय उद्यान के पास रहने वाली नंदलाल शर्मा की बेटी दीपिका शर्मा ने b.ed में सबसे अत्यधिक नंबर प्राप्त कर रांची यूनिवर्सिटी में टॉप किया है. साथ ही m.ed की छात्रा नेहा रानी तिग्गा ने भी यह गौरव लोहरदगा को प्रदान किया है. इसके लिए इन दोनों छात्राओं को जिला प्रशासन के द्वारा 26 जनवरी को ललित नारायण स्टेडियम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वहीं आज महामहिम राज्यपाल के हाथों ये दोनों छात्राएं सम्मानित होंगी. गौरव की बात है कि लोहरदगा जैसे पिछड़े इलाकों की ये दोनों बेटियां b.ed और एमएड में अपना जौहर दिखाया है. लोहरदगा वासियों में अपने बेटी की सफलता को लेकर काफी खुशी है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+