कोडरमा(KODERMA)- बिजली नहीं तो पानी नहीं को लेकर बरकट्ठा विधायक अमित यादव के नेतृत्व में डीबीसी के विरुद्ध आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की गई है. आंदोलनकारियों ने सबसे पहले डीवीसी को आपूर्ति होने वाला पानी बंद कर दिया और डीवीसी कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं.
पानी हमारा,कोयला हमारा,जमीन हमारा फिर बिजली हमें क्यों नहीं- विधायक
धरना प्रदर्शन में शामिल लोग डीबीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बरकट्ठा विधायक अमित यादव का कहना है कि पानी हमारा ,कोयला हमारा ,जमीन हमारा तो फिर बिजली हमारी क्यों नहीं है. जबकि यहां से तैयार बिजली को दिल्ली से लेकर बांग्लादेश तक भेजा जाता है और स्थानीय लोगों को ही बिजली नहीं मिलती है. डीवीसी आश्वासन देती है लेकिन स्थानीय लोगों को केवल छलने का काम करती है. इनका साफ करना है कि जब तक डीवीसी ठोस आश्वासन नहीं देती है तब तक उन्हें मिलने वाला पानी बंद रखा जाएगा. वहीं डीवीसी प्रबंधन का कहना है कि पानी,कोयला और जमीन इनका कैसे हो सकता है. यह केंद्र सरकार की योजना है. इन्होंने सवाल उठाया कि ,क्या यहां के लोग दूसरे प्रदेशों में कार्य करने नहीं जाते हैं ये भारत सबका है. उन्होंने कहा कि बिजली निर्बाध रूप से दी जा रही है. 7 किलो मीटर रेडियस में फ्री बिजली देने की बात पर डीवीसी का कहना है कि ऐसा कोई नियम या आदेश नहीं है. अगर है तो दिखाएं तो हम सात क्या 10 किलोमीटर तक फ्री बिजली दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पानी बंद कर दिया गया है इसके लिए डीवीसी आंदोलनकारियों से वार्ता करेगी. उन्होंने कहा कि इनकी मांगे बिजली की है ,जो सरकार से वार्ता के बाद दी जा रही है. फिलहाल आंदोलनकारी और डीवीसी के स्थानीय पदाधिकारी के बीच वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया.
रिपोर्ट: संजय शर्मा, कोडरमा
4+