लातेहार(LATEHAR): पेगासस को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस के नेताओं में प्रदर्शन किया. प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देश पर लातेहार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव के नेतृत्व में पेगासस सॉफ्टवेयर के खिलाफ लातेहार परिसदन के समीप प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह लातेहार जिला बीस सूत्री सदस्य आफ़ताब आलम ने कहा कि पेगासस का इस्तेमाल इजराय़ल आतंकियों की जासूसी के लिए करता है, वहीं भारत सरकार विपक्षी नेताओं और सरकारी संस्थाओं की जासूसी करने के लिए उपयोग कर रही है. वहीं जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार भारत के विपक्षी पार्टी के 300 लोगों की जासूसी इस सॉफ्टवेयर की मदद से किया जा रहा हैं.
रिपोर्ट :मनोज दत्त ,लातेहार
4+