नये भवन में जल्द शिफ्ट होगा डीसी ऑफिस, अधिकारियों के साथ डीसी ने किया निरीक्षण


धनबाद(DHANBAD) - सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र ही धनबाद के कोर्ट परिसर स्थित डीसी कार्यालय हवाई पट्टी के सामने निर्माणाधीन भवन में शिफ्ट होगा. नए भवन में धनबाद के उपायुक्त, एसएसपी, ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी सहित अन्य बड़े पदाधिकारियों का कार्यालय होगा. बता दें कि बरवड्डा हवाई पट्टी के सामने नए समाहरणालय भवन का निर्माण हो रहा है. काम लगभग पूरा हो चुका है, फिनिशिंग का काम चल रहा है ,उम्मीद है कि बहुत जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा. धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को अधिकारियों की टीम के साथ नए भवन का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया.
तय समय में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
उन्होंने तय समय में कार्य पूरा करने को कहा ताकि जल्द ही समाहरणालय नए भवन में शिफ्ट किया जा सके. जानकारी के अनुसार डीसी कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होने के बाद धनबाद के एसडीएम कार्यालय को अभी के डीसी कार्यालय में शिफ्ट कर दिया जाएगा, क्योंकि एसडीएम कार्यालय में लोगों को बैठने के लिए जगह की कमी हो रही है. उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के लिए निर्मित कमरे, एप्रोच रोड, सभाकक्ष, पार्किंग, निकास एवं प्रवेश मार्ग के निर्माण, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी प्रकार के सिविल कार्य के प्रगति की समीक्षा की एव जरुरी निर्देश दिए.
उपायुक्त के साथ थे अधिकारी
उपायुक्त के साथ एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल राजकुमार राणा, कनीय अभियंता अजीत कुमार, आर.अस. अग्रवाल इन्फ्राटेक के राहुल अग्रवाल, अंचलाधिकारी गोविंदपुर आर वर्मा सहित अन्य लोग थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+