धनबाद के भूली में अब चोरो के निशाने पर 'भगवान'


धनबाद (DHANBAD) धनबाद के भूली में अब 'भगवान' भी सुरक्षित नहीं है. आज से पहले चोर घर और दुकानों को निशाना बना रहे थे लेकिन अब मंदिरों को निशाने पर ले रखा है. चोरों ने ए ब्लॉक के दुर्गा मंडप को निशाना बनाया, गेट का ताला तोड़कर इनवर्टर की बैटरी सहित लगभग डेढ़ लाख की सामग्री चोरी कर ली. चोरी गए सामानों में बर्तन भी शामिल है. सुबह -सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो ताला टूटा देख समिति के सदस्यों को सूचना दी.
डॉग स्क्वायड भी नहीं ढूढ़ सका सुराग
लोग भूली थाना पहुंचकर डॉग स्क्वायड से जांच कराने की मांग की. कमेटी के सदस्यों की मांग पर पुलिस ने सीआईएसएफ का डॉग स्क्वायड मंगवा कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की. टूटे ताले को सुंघ कर डॉग स्क्वायड ए ब्लॉक कॉलोनी होते हुए रेलवे लाइन की ओर गया और रेलवे लाइन के समीप ही एक कॉलोनी में वापस लौट गया. डॉग स्क्वायड को भी चोरों का सुराग पाने में सफलता नहीं मिली. पुलिस का दावा है कि कुछ लोकेशन जरूर मिल गया है ,इस घटना के बाद से भूली के लोगों में काफी आक्रोश है और उनका कहना है कि पुलिस की कमजोर व्यवस्था के कारण चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+