सड़कों पर लावारिस रहने और घूमने वाले बच्चे होंगे पुनर्वासित, मिलेगा प्रमाण-पत्र


धनबाद (DHANBAD) - सड़क पर रहने वाले बच्चें पुनर्वासित होंगे. ऐसे बच्चों की जानकारी बादल स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में रेलवे, कोलैब, निरसा तथा टुंडी चाइल्डलाइन के कर्मियों के साथ बैठक की गई.
डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में सड़क पर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर उन्हें पुनर्वासित करना है, ऐसे बच्चों की जानकारी बादल स्वराज पोर्टल पर अपलोड होगी.
10 फरवरी तक विभाग को देनी है जानकारी
उन्होंने सभी चाइल्डलाइन को सर्वे कर ऐसे बच्चों की जानकारी 10 फरवरी तक विभाग को देने का निर्देश दिया है. सर्वे के दौरान वैसे बच्चे ,जो बिना किसी सहायता के सड़क पर अकेले रहते हैं या वैसे बच्चे जो दिन भर सड़क पर रहते हैं और रात में आसपास की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले अपने परिवार के पास चले जाते हैं तथा वैसे बच्चे जो अपने परिवार के साथ सड़क पर रहते हैं, को चिह्नित किया जाएगा. चिह्नित बच्चों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे. बैठक में डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ प्रेम कुमार व विभिन्न चाइल्ड लाइन के सदस्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट :अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+