राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने बालिका सम्मान समारोह आयोजित कर 10वीं एवं 12वीं के जिला तथा प्रखंड टॉपर बालिकाओं को किया सम्मानित


सरायकेला(SARAIKELA)- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बालिका सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आयोजित किए गए उक्त बालिका सम्मान समारोह कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में जिला एवं प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालिकाओं को ₹5000 की राशि बैंक खाते में एवं प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के रूप में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय इचागढ़ के प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा योजना एवं मतदाता सूची इत्यादि कार्यों में बच्चों को प्रखंड स्तर पर ब्रांड एंबेसडर के रूप में आगे लाकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की बात कही गई.
छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में छात्राएं भी छात्रों के कंधे से कंधे मिलाकर राज्य एवं देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही हैं. जो गर्व और खुशी की बात है. उन्होंने छात्राओं से बातचीत करते हुए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की, और लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य विकास संबंधी योजना स्वास्थ्य, स्वच्छता, कोविड-19 टीकाकरण एवं मतदाता जागरूकता जैसे विभिन्न पहलुओं पर लोगों को जागरूक करें. ताकि ग्रामीण परिवेश में बदलाव लाया जा सके. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा सहित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य उपस्थित रहे.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
4+