- News Update
गुमला (GUMLA)- जिला में इन दिनों एक फ़िल्म की शूटिंग हो रही है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसको लेकर काफी उत्साहित हैं तो कई लोगों ने इसे गुमला के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने की बात कही है.
फिल्म की शूटिंग होने से होगा गुमला का विकास
गुमला जिला के विभिन्न इलाकों में काफी पर्यटन और प्राचीन धार्मिक स्थल है, जो आज भी सही रूप से अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. इसको लेकर लोग हमेशा चिंतित रहते हैं. लेकिन फ़िल्म की शूटिंग यहां होने से लोगों को उम्मीद है कि इन स्थानों का भी विकास हो पायेगा. लोगों ने बताया कि पर्यटन स्थल के साथ ही कई प्राचीन धार्मिक स्थल भी यहां मौजूद हैं.
पहले भी बनी हैं कई छोटी फिल्में
वहीं स्थानीय साहित्यकार अजय किशोर नाथ पांडेय की माने तो इस इलाके में उन्होंने भी कई एल्बम बनाने के साथ ही छोटी फ़िल्म बनायी है. लेकिन इस बार एक बड़ी फिल्म बन रही है. इससे इलाके को एक अलग पहचान मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी इसे पूरा मदद करना चाहिए. जिला में पहली बार फ़िल्म की शूटिंग करने आए कलाकारों को तो अच्छा लग ही रह है, साथ ही स्थानीय लोगों को इस फ़िल्म के माध्यम से गुमला को एक अलग पहचान मिलने की भी पूरी उम्मीद दिख रही है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Thenewspost - Jharkhand
4+

