ठंड से राहत फिलहाल नहीं, अगले दो दिनों में झारखण्ड के कई क्षेत्रों में होगी बारिश


रांची (RANCHI) : राज्य में कड़ाके की ठंड का कहर अभी जारी है. पिछले 24 घंटे में झारखण्ड में मौसम शुष्क रहा है. सबसे न्यूनतम तापमान गढ़वा में 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान चाईबासा में दर्ज किया गया है. यहां 26.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं रांची में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. शीतलहर और कनकनी के कारण इन दिनों सर्दी बढ़ी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 21 जनवरी को नार्थ ईस्ट इन्डिया में झारखण्ड में मौसम शुष्क रहेगा. 22 जनवरी से मौसम में तब्दीली होगी.
25 जनवरी से बारिश से मिलेगी राहत
22 जनवरी को झारखण्ड के उत्तरी क्षेत्रों में आंशिक बादल के साथ बारिश होने की संभावना जताई गयी है. 23 और 24 जनवरी को राज्य के कुछ क्षेत्रों में गर्जन, ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना जताई गयी है. उतर पूर्वी और मध्य भागों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. 25 जनवरी से मौसम में साफ हो जाएगा, और 26 को मौसम पूरे तरीके से साफ़ होगा. 25 जनवरी को बारिश में कमी आएगी. मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. 22 और 23 जनवरी को अधिक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.आने वाले एकाध दिनों में मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
4+