जमशेदपुर में MVI की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन , लंबे समय से लौह नगरी में मोटरयान निरीक्षक का पद खाली


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- पूर्वी सिंहभूम जिले (जमशेदपुर) में मोटरयान निरीक्षक यानि MVI का पद खाली है. इसको लेकर वाहन मालिकों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि 31दिसंबर 2021को जिले के MVI सेवानिवृत्त हो गए लेकिन 15 दिनों बाद भी किसी की न तो नियुक्ति हुई और न ही किसी को चार्ज़ दिया गया. नतीजतन वाहन मालिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रक और ट्रेलर एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियों यूपी सिंह और रविन्द्र सैनी ने अपनी तकलीफ साझा करते हुए कहा कि गाड़ियों के लाईसेंस नहीं बन रहे हैं. फिटनेस नहीं मिलने से बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़कों पर खड़ी है जिससे लोगों के समक्ष काम के अभाव में भूखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है. दुर्घनाग्रस्त गाड़ियों को बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है. MVI के रिपोर्ट के अभाव में दुर्घटना के मामलों में जेल में बंद वाहन मालिक अपनी जमानत नहीं करवा पा रहे हैं. सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है क्योंकि MVI की अनुपस्थिति में हो रही परेशानियों के मद्देनज़र बड़ी संख्या में गाड़ियों का दूसरे जिलों में पंजीकरण हो रहा है.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+