बोकारो(BOKAR0): जिले के गोमिया प्रखंड के देवीपुर खेलाचंडी मैदान पर मकरसंक्रांति के अवसर पर लगने वाला मेला इस बार कोरोना की वजह से थोड़ा फीका नजर आया. हालांकि, थोड़ी देर के लिए कोरोना पर आस्था भारी नजर आया. भगवान के दर्शन के लिए थोड़ी देर के लिए मंदिर परिसर पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. इतने देर में ही मंदिर परिसर के आस-पास मेले के जैसा माहौल बन गया. लोगो की भीड़ देखकर ऐसा लगा कि इस बार लोगो ने कोरोना को नजरअंदाज कर दिया है.
भीड़ देखते ही गोमिया पुलिस भी हरकत में आ गई और भीड़ को हटाने लगी. थाना प्रभारी आशीष खाखा दलबल के साथ भीड़ को हटाने में जुट गए. इस संबंध में मंदिर के पुजारी लवनाथ देव् ने कहा कि वर्षों से आस्था का प्रतीक खेलाचंडी मेला इस बार कोरोना के चलते थोड़ा फीका पड़ गया. इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा में शामिल हुए हैं. लोगो ने इस बार अपनी सजगता का परिचय देते हुए पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
4+