जिस बेटे को खिलाया गोद में, उसी की कर दी हत्या, पढ़िए रांची की यह सनसनीखेज खबर


रांची (RANCHI) : रांची में शनिवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिससे हर कोई दंग रह गया. बेटे की करतूत की खबर तो अक्सर सामने आती रहती है, पर पिता द्वारा दिया गया यह अंजाम हर किसी को अचम्भित कर रहा है. दरअसल आपसी विवाद के बाद एक शख्स ने अपने 20 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी. मामला रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी का है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हुरहुरी निवासी रफीक खान शुक्रवार देर रात शराब के नशे में धुत होकर लौटा. घर पर बीस वर्षीय बेटे एकराम खान से उसका किसी बात पर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि किसी भारी सामान से पिता ने बेटे पर वार कर दिया. वार से एकराम निढ़ाल हो गया और उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से रफीक खान फरार है.
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बहरहाल आरोपी पिता की तलाश में पुलिस जुट गई है.
4+