रामगढ़ (RAMGARH) - सीसीएल बरकासयाल के नकारी कॉलोनी बालू बैंकर के समीप सोमवार रात बंद खदान का चाल धंस गया. इसके बाद दहशत से अफरातफरी मच गई. हालांकि घटना में किसी प्रकार जानमाल की क्षति नहीं हुई है. लेकिन आसपास रह रहे लोगों में दहशत है.
मिली जानकारी के अनुसार सौंदा से केके कोलियरी जानेवाले मार्ग पर नकारी बालू बैंकर के पास रात में बंद माईंस का चाल धंस गया. इसमें जमीन का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया. बता दें कि इससे आसपास के घरों में दरारें पड़ गई हैं. इसके बाद लोग रात में ही सामान निकाल दूसरी जगह शिफ्ट हो गए. सुबह भी लोग बचे खुचे सामान निकालते देखे गए. यहां आसपास करीबन 20 से 25 घर बताए जाते हैं. प्रबंधन ने खतरा देखते हुए क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर दिया है.
रिपोर्ट : गुड्डू पांडे, भुरकुंडा (रामगढ़)
4+