सरायकेला (SARAIKELA)- समाज को नशा मुक्त बनाने को लेकर अब महिलाओं ने कमर कस ली है. सोमवार को सरायकेला में नशा मुक्ति अभियान के तहत महिलाओं द्वारा जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही पुलिस से नशा के कारोबार को लगाम लगाने की अपील की गई.
बैनर पोस्टर के माध्यम से महिलाओं ने निकाली जुलूस
बता दें कि भाजपा नेत्री मोनिका घोष के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने सरायकेला जिला के दुर्गा मंदिर परिसर से सरायकेला थाना तक विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस निकाला. नशा के कारण हो रहे परेशानियों को बैनर पोस्टर के माध्यम से व्यक्त करते हुए जुलूस में शामिल महिलाओं ने हक की आवाज बुलंद की. सरायकेला थाना पहुंचने के बाद सभी ने थाना प्रभारी मनोहर कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर नशा के कारोबार को रोकने की अपील की. नशा मुक्ति अभियान के नेतृत्व कर्ता मोनिका घोष ने बताया कि अभी जिले में ब्राउन शुगर , गांजा तथा शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिस कारण अधिकतर लोग इसकी चपेट में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं. साथ ही साथ नशा पान करने के कारण अपने परिवार में झगड़ा लड़ाई और मारपीट करते हैं. दूसरी ओर नई पीढ़ी के युवा भी नशे की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में नई पीढ़ी को बचाने तथा घर परिवार में सुख शांति बरकरार रखने हेतु अवैध नशे के कारोबार को रोकना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस से अपील की गई है इसको लगाम लगाने की दिशा में संजीदगी से कार्य करें. अन्यथा महिलाओं का आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
रिपोर्ट : विकास कुमार सरायकेला
4+