एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर को गोली मारी, तलाकशुदा पत्नी पर पुलिस को शक


धनबाद (DHANBAD) : गोविंदपुर -धनबाद रोड पर आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने एसएनएमएमसीएच, धनबाद के वरीय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजय प्रताप सिन्हा पर गुरुवार की रात फायरिंग की गई थी. इसकी जांच में पुलिस को डॉक्टर की ही तलाकशुदा पत्नी डॉक्टर रूपा प्रसाद पर शक है. पुलिस ने रूपा प्रसाद को इस संबंध में थाने बुलाकर पूछताछ की है.
पुलिस इस मामले को लेकर रेस है. थाना प्रभारी का दावा है कि मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा. बता दें कि गोली डॉक्टर के गले के पास लगी है. वह अब खतरे से बाहर हैं. उन्हें जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद फिलहाल उन्हें घर भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्युरो हेड(धनबाद)
4+