पलामू(PALAMU): जिले में एक झोला छाप चिकित्सक ने प्रसव कराने के नाम पर जच्चा-बच्चा दोनों की जान ले ली. यह करतूत झोलाछाप डॉक्टर धनंजय यादव की है. डॉक्टर ने प्रसव कराने आई महिला को गलत इंजेक्शन देकर बेहोश किया था. इसके बाद जच्चा-बच्चा की कुछ ही देर बाद जान चली गई. इस घटना के बाद परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा शुरू कर दिया. घटना विश्रामपुर क्षेत्र की है, जहां धनंजय यादव अपना क्लीनिक चलाता है. बता दें कि मृतक महिला रितम देवी को प्रसव के लिए लाया गया था. मृतक के पिता ने बताया कि घटना के बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए चिकित्सक द्वारा उन्हें पैसे का प्रलोभन दिया जा रहा था. इधर घटना के बाद मौके पर सिविल सर्जन पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.सिविल सर्जन ने बताया कि आरोपी चिकित्सक क्लिनिक बंद कर फरार हो गया है. चिकित्सक पर कानूनी कार्रवाई जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है.
4+