चतरा (CHATRA) : राज्य में नक्सलियों पर नकेल कसने की पुलिस और सीआरपीएफ की लगातार कोशिश चल रही है. इसी के मद्देनजर रणनीतिक और बेहतर समन्वय के उद्देश्य से सीआरपीएफ के आईजी राजीव सिंह एक दिन के दौरे पर चतरा पहुंचे. चतरा आगमन पर पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड पर जिले के एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट समेत तमाम अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद आईजी सुरक्षा अधिकारियों संग सीआरपीएफ 190 बटालियन मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को पुलिस और सीआरपीएफ के बीच समन्वय स्थापित कर जिले में संचालित नक्सल विरोधी अभियान को गति देने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिले के सीमा से सटे बिहार के विभिन्न जिलों की पुलिस के साथ भी संबंध प्रगाढ़ बनाते हुए इंटर स्टेट ऑपरेशन को अंजाम देने की रूप रेखा तैयार करने पर बल दिया.
नक्सलियों के विरुद्ध कोई कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
सीआरपीएफ के आईजी राजीव सिंह ने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों का एकमात्र मकसद जिले से नक्सलियों का सफाया करना है. जिसमें किसी भी परिस्थिति में कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. करीब दो घंटे तक चले इस मैराथन बैठक में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों से सीआरपीएफ आईजी ने जिले की भौगोलिक संरचनाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों का हौसला आफजाई करते हुए जंगलों में चलाए जा रहे ऑपरेशन में आने वाली बाधाओं को दूर करने की दिशा में हर संभव मदद का भरोसा दिया. बैठक में जिले में पदस्थापित पुलिस के सभी डीएसपी, सीआरपीएफ के उप कमांडेंट और सहायक कमांडेंट समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+