- News Update
दुमका (DUMKA) - ठिठुरती ठंड में एक परिवार बाल-बच्चों समेत खुले में धरना बैठा है. परिवार का आरोप है कि FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. इसलिए पीड़ित परिवार बच्चे और महिलाओं के साथ धरने पर बैठा है. पुलिस और प्रशासन के मुक्कमल कदम का इंतजार कर रहा यह परिवार एसडीपीओ के आश्वासन के बाद भी नहीं उठा और धरने पर डटा रहा.
यह है मामला
दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमहानी गांव के सईद अंसारी आज पूरे परिवार के साथ एसपी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. शईद का आरोप है कि 14 दिसंबर को उसके पिता और उसके साथ गांव के मनार उद्दीन मियां और उसके परिजनों ने जमकर पिटाई की थी. पिता का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसके पहले भी 31 अक्टूबर को घर में घुसकर मनार उद्दीन ने परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. थाना में आवेदन देने के बावजूद पहले तो प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. कल इस बाबत डीआईजी से मिलने के बाद प्राथमिकी तो दर्ज हो गई. लेकिन अभी तक आरोपी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. मनार उद्दीन पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. मारपीट की वजह पूछे जाने पर सईद ने बताया कि उसके भाई की शादी मनार उद्दीन की बेटी से हुई है और पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता है.
कार्रवाई का भरोसा
मामले का निपटारा पिछले शनिवार को महिला थाना द्वारा किया गया था. इसके बावजूद मनार उद्दीन चाहता है कि बेटी और दामाद उसके घर पर रहे. सईद ने कहा कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है. तब तक धरना पर डटे रहेंगे. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने धरना पर बैठे सईद और उसके परिजनों को हरसंभव समझाने का प्रयास किया. कार्यवाही का भरोसा भी दिया, लेकिन सईद उसे मानने के लिए तैयार नहीं हुआ. इस बाबत एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि विवाद पारिवारिक है जो पहले से चला रहा है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है लेकिन फिलहाल आरोपी फरार है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Thenewspost - Jharkhand
4+

