देवघर (DEOGHAR) : जिले में कई ऐसे मेधावी खिलाड़ी हैं, जो बहुत अच्छी प्रतिभा के धनी हैं मगर, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता है. जरूरत होती है तो बस ऐसे खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की. ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पंचायत स्तर पर आयोजित होने के बाद जिला स्तर पर इसका आयोजन 12 दिसंबर से किया गया था. स्थानीय कुमैठा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन फाइनल मुकाबला के बाद हुआ.
प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के बालक और बालिका की टीम ने भाग लिया. मोहनपुर प्रखंड की बालक और बालिका की टीम विजेता रही, जबकि बालक वर्ग में करौं की टीम उप विजेता रही. सभी विजेता और उप विजेता टीम को डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी धनंजय कुमार सिंह और एसडीओ दिनेश यादव ने ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया. सभी मौजूद अधिकारी ने विजेता और उप विजेता टीम से राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने की कामना कर हौसलाफजाई किया. जिला स्तर पर विजेता और उप विजेता टीम आगामी 18 से 20 दिसंबर को दुमका में आयोजित जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस प्रतियोगिता में विजयी टीम को 50 हज़ार रुपए और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 20 हज़ार रुपए नगद के साथ ट्रॉफी दिया जाएगा. जोनल के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची में आयोजित होगी जिसमें विजेता को तीन लाख और उप विजेता को 2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+