झाड़ियों से अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद, क्षेत्र में फैली सनसनी


दुमका (DUMKA) जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करम डीह गांव के पास मयूराक्षी नदी के किनारे झाड़ी से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद हुआ. थोड़े ही देर में शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
खून लगा रस्सी और स्टीक बरामद
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं शव को देख कर ऐसा लगता है कि उसकी हत्या कहीं और करने के बाद यहां लाकर फेंका गया है. घटनास्थल से पुलिस ने खून लगा हुआ रस्सी और एक स्टीक भी बरामद किया है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ नूर मुस्तफा घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का आश्वासन दिया. फिलहाल मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+