घंटों की मशक्कत के बाद अपने घर पहुंची 12 वर्षीय भटकी बच्ची, जानिए किसने की मदद..


चाईबासा (CHAIBASA) - गुवा थाना क्षेत्र नोवामुंडी प्रखंड के कोटगढ़ में 12 वर्षीय बच्ची भटकती हुई कुटिंगता गांव पहुंच गई. वहां 12 वर्षीय इस बच्ची को भटकते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वह बच्ची ठीक ढंग से अपना नाम और पता नहीं बता पा रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने बच्ची को बिरसा सेना और ओमन महिला संगठन को सौंप दिया.
बोलानी की रहने वाली है प्रिया
बिरसा सेना और ओमन महिला संगठन द्वारा बच्ची से इस संबंध में पूछताछ करने के दौरान बच्ची ने बताया कि वह टाटिबा गांव के बिरहोर बस्ती की रहने वाली है. बिरसा सेना और ओमन महिला संगठन ने बच्ची को लेकर टाटिबा बिरहोर बस्ती जाकर पूछताछ की, लेकिन वहां रहने वाले बिरहोर ने बताया कि यह बच्ची यहां की नहीं है. काफी प्रयास के बाद बच्ची के माता-पिता का पता चला. जिसके बाद बोलानी के रहने वाले बच्ची के माता-पिता को उसे सौंप दिया गया. बच्ची का नाम प्रिया चाम्पिया है.
4+