देवघर (DEOGHAR) - राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में समाज से भटके लोगों को अब सरकार ने खेल प्रतियोगिता कराकर मुख्यधारा से जोड़ने की योजना बनाई है. इसके लिए युवा, खेलकूद और संस्कृति विभाग द्वारा सहाय योजना के तहत सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रतियोगिता कराने जा रही है. बता दें कि 15 दिसंबर से उन क्षेत्रों में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी झारखंड के युवा,खेलकूद और संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने देवघर में दी.
प्रतिभा निखारने का उद्देश्य
दरअसल मंत्री ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा का निखारने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन करने देवघर आए थे. स्थानीय कुमैठा स्टेडियम में आयोजित हुए प्रतियोगिता में जिला के सभी प्रखंडों से बालक और बालिकाओं की टीम भाग ले रही है. वहीं 15 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में दोनों वर्ग के विजेता और उप विजेता टीम जोनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी. रंगा रंग कार्यक्रम के बाद दीप प्रज्वलित कर और फुटबॉल किक मार कर प्रतियोगिता का उदघाटन मंत्री ने किया. इस मौके पर कई वरीय अधिकारी सहित स्थानीय खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+