खुल गया पुलिस पिकेट, साहेबगंज में घटेगा अपराध का दर !
.jpeg)
.jpeg)
साहेबगंज (SAHEBGANJ) : जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी बाजार में शनिवार को पुलिस पिकेट का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन डीसी राम निवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर बरहेट विधायक सह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीपीओ राजेन्द्र दुबे मौजूद थे.
इनका कहना है
इस मौके पर डीसी यादव ने कहा कि बांझी में पिकेट के खुलने से बांझी बाजार के पंचायत के सुदूर गांव के ग्रामीणों को अब अपनी समस्याओं को लेकर बोरियो थाना 15 किलोमीटर चलकर नहीं जाना होगा. उनकी समस्याओं का समाधान घर पर ही होगा. उन्होंने कहा कि पिकेट खुलने से अपराध पर अंकुश लगेगा. डीसी ने कहा कि पिकेट को संसाधन और वाहन की कमी है. इन समस्याओं की कमी को जिला प्रशासन दूर करने का हर संभव प्रयास करेगा. डीसी ने कहा कि पिकेट के पुलिस पदाधिकारी बांझी से जिरवाबाड़ी के घाटी क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें, तभी अपराध घटेगा. एसपी किस्पोट्टा ने कहा कि बांझी पिकेट का खुलना सरकार आपके द्वार आपका अधिकार कार्यक्रम की एक उपलब्धि है. पिकेट को डीसी के सहयोग से भवन उपलब्ध हुआ है. एसपी ने कहा कि पुलिस आम जनता की समस्याओं को सुने, और उनकी समस्याओं का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान करें.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार, बोरियो (साहेबगंज)
4+