तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक समेत तीन की हालत नाजुक


पलामू (PALAMU) : जपला-छतरपुर मुख्य सड़क में तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर में धक्का मार कर फरार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा डाला से निकल कर कुछ दूर जा पहुंचा. ट्रैक्टर चालक समेत अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्तिथि गंभीर देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफ़र कर दिया है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि घायलों की स्तिथि गंभीर है. एक के कमर की हड्डी फ्रैक्चर हुई है और अन्य दो घायलों के पैर में फ्रैक्चर है. दोनों को बेहतर उपचार के लिए MMCH मेदिनीनगर भेज दिया गया है. घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के समीप की है.
4+