भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क को विधायक के पहल पर एजेंसी ने कराया मरम्मत


पलामू(PALAMU): हैदरनगर- पंसा सड़क निर्माण के पहली बरसात में ही गड्ढे में तब्दील हो गयी, 12 KM. किलोमीटर सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. हैदरनगर से पंसा का सफर लोग दहशत के साय में करने को मजबूर है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह से किया. विधायाक ने इस मामले पर संबंधित विभाग और पलामू उपायुक्त को घटिया निर्माण कार्य की जांच कर एजेंसी पर कार्यवाई का निर्देश दिया था.शुक्रवार से संबंधित एजेंसी द्वारा हैदरनगर –पंसा सड़क की मरम्मती शुरू कर दिया गया है. झारखंड का सबसे लंबा पुल पार करने में लोगों को परेशानी होती थी . सड़क मरम्मत हो जाने से सफर आसान हो जाएगा. क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कार्य शुरू होने पर खुशी जताई है.
विधायक के निर्देश के बाद शुरू हुआ मरम्मती कार्य
विधायक कमलेश सिंह ने बताया कि एचसीएल एजेंसी के द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया गया था. मगर सड़क निर्माण के बाद पहली बरसात में ही गड्ढे में तब्दील हो गयी थी . इस मामले पर विधायक ने विभाग के अधिकारियों पर शिकायत दर्ज कराया था. जिसके बाद एजेंसी के द्वारा सड़क कि मरम्मती शुरू करायी गई है. मोहम्मदगंज प्रखंड अंतर्गत कोयल नदी पर बने राज्य के सबसे लंबे पुल और पंसा -सुंडीपुर तक 12 किमी पथ पर सफर तय करना सुगम हो गया है. इससे पहले वाहनों को इतनी सी लंबी दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लगता था. जबकि इस पथ का निर्माण साढे चार वर्ष पहले ही कराया गया था. विधायक के कड़े रूख को देखते हुए कार्यकारी एजेंसी एचसीएल ने हैदरनगर-पंसा मुख्य पथ के सभी गड्ढों को भरवा दिया है.पत्थर और स्टोन डस्ट भरवा कर रोलर से सड़क को बिल्कुल समतल करा दिया है.विधायक की पहल से इस सड़क से आवागमन सुगम हो जाने पर खुशी जताते हुए मुनि प्रसाद सिंह, मनान खान, सीता राम सिंह, जिलानी खान, ज्याउद्दीन खान, असरेश विश्वकर्मा समेत कई ग्रामीणों ने सराहना की है.
4+