सेकंड डोज नहीं लेने वाले तीन लाख लोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा मोटिवेट


सरायकेला (SARAIKELA) - ओमिक्रोन के खतरे के बीच सरायकेला जिला स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. तमाम उपायों के बीच सबसे बड़े उपाय और लक्ष्य के रूप में जिला स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की संख्या तेजी से बढ़ाकर सभी को वैक्सीनेशन देने की कवायद में जुट गया है. खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग वैसे लोगों को चिन्हित कर रहा है, जो लोग फर्स्ट लोन लेने के बाद 84 दिन पार होने के बाद भी सेकंड डोज नहीं ले रहे हैं. वैसे लोगों का डाटा तैयार कर जिला स्वास्थ्य विभाग सभी प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज जल्द से जल्द उनका सेकंड डोज का वैक्सीनेशन कराने की कवायद में जुटा है. इसी क्रम में जिला स्तर से जागरूकता अभियान के द्वारा भी सेकंड डोज का वैक्सीनेशन जल्दी से खत्म करने को लेकर प्रयास में जुटा है. इसको लेकर आज विशेष जागरूकता वाहन सदर अस्पताल से रवाना किया गया.
जागरूकता वाहन को हरी झंडी
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार समेत कई चिकित्सा पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर इस जागरूकता वाहन को रवाना किया. इस जागरूकता वाहन के जरिए कोविड टीकाकरण के साथ एनएसबी कराने को लेकर भी आम लोगों को प्रेरित किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि यह जागरूकता वाहन पूरे दिसंबर महीने तक जिले के सभी प्रखंड, पंचायत और गांव में घूम कर लोगों को सेकंड रोज के वैक्सीनेशन और एनएसबी कराने को लेकर प्रेरित करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन से बचने को लेकर प्रथम प्राथमिकता के रूप में सबसे पहले वैक्सीनेशन कार्य को तेजी से पूरा करना है. अभी जिले में अभी ढाई से तीन लाख ऐसे लोग हैं जो फर्स्ट डोज लेकर 84 दिन पूरा होने के बाद भी सेकंड डोज का वैक्सीनेशन नहीं ले रहे हैं. वह मैसेज का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान करने के लिए कहा कि जिन लोगों का फर्स्ट डोज लेने के बाद 84 दिन पूरा हो गया है. वह मैसेज का इंतजार नहीं करें. वह सीधे वैक्सीनेशन सेंटर आकर वैक्सीनेशन ले. उन्होंने कहा कि आने वाले ओमीक्रोन के खतरे से बचने को लेकर दोनों डोज का वैक्सीनेशन काफी महत्वपूर्ण है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+