मृत मिली दो बच्चों की मां, आपसी विवाद या प्रेम प्रसंग !
.jpeg)
.jpeg)
सरायकेला (SARAIKELA) जिले के कपाली ओपी के हासाडुगरी में 26 वर्षीय महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय तिलका मांझी के रूप में की गई. तिलका मांझी दो बच्चों की मां और वीरेन्द्र मांझी की पत्नी थी.
अर्द्ध निर्मित मकान के पास मृतका का शव बरामद
जानकारी के अनुसार मृतका अपने परिवार के साथ हांसाडुगरी में भाड़ा के मकान में रह रहा थी. मृतका का शव अर्द्ध निर्मित मकान के पास पुलिस ने बरामद किया है. मृतक महिला तिलका मांझी के सर पर वार करने के कारण खून काफी बह जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है. पुलिस यह पता कर रही है कि मौत का कारण आपसी विवाद है या प्रेम प्रसंग. अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चला है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+