मंदिर और जाहेरथान विवाद : बदलाव नहीं करने की हिदायत


धनबाद (DHANBAD) - टुंडी के अरवाटांड़ में मंदिर और जाहेरथान विवाद पर सोमवार को टुंडी थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की उपस्थिति में थाना परिसर में बैठक हुई. बैठक के बाद सीओ ने बताया कि दोनों गुटों को फिलहाल यथास्थिति बनाये रखने को कहा गया है. बैठक में भाजपा नेता गोपाल पांडेय, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कु, पंचायत प्रधान सरवन बेसरा एवं दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे.
दो गुटों में हुआ था विवाद
बता दें कि पिछले दिनों पुरनाडीह पंचायत के अरवाटांड़ में मंदिर और जाहेरथान को लेकर दो गुटों में काफी विवाद हुआ था. विवाद को देखते हुए पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को प्रबुद्ध ग्रामीणों के सहयोग से समझा बुझा कर हटाया था और सोमवार को दोनों पक्षों की टुंडी थाना परिसर में अंचलाधिकारी के उपस्थिति में बैठक कराकर हल निकालने का आश्वासन दिया गया था. उसी आलोक में सोमवार को टुंडी थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी के उपस्थिति में थाना परिसर में बैठक की गई. बैठक के बाद सीओ ने बताया कि दोनों गुटों को फिलहाल यथास्थिति बनाये रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि नया खतियान में जाहेरथान ही दर्शाया गया है. फिलहाल प्रशासन आपका अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार में व्यस्त हैं. कार्यक्रम के समापन के बाद शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
4+