- News Update
दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड में सक्रिय तरीके से भू माफिया सरकारी जमीन को अधिग्रहण कर रहे हैं. ताजा मामला बासुकीनाथ मंदिर जुड़ा है. असामाजिक तत्व मंदिर की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर समतल कर रहे थे. इसकी सूचना अंचलाधिकारी को मिली तो तत्परता दिखाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा और नगर की अध्यक्षा पूनम देवी ने जमीन पर पहुंचकर अवैध निर्माण को क्षतिग्रस्त किया.
जरमुंडी के अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने लोगों से अपील की कि सरकारी जमीन अगर कोई भी लोग अधिग्रहण कर रहे हैं, इसकी सूचना हमें जरूर दें ताकि इसपर कार्रवाई हो सके.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

