शराब पीकर बोतल फेकने वालों की तस्वीरों की होगी पहचान -नीतीश कुमार


पटना (PATNA) सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी गड़बड़ी कर रहे हैं. सरकार ऐसे लोगों पर नजर बनायी हुई है. शराब पीकर बोतल फेंकने वालों की तस्वीर की पहचान की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पियक्क्ड़ों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है. कहीं भी बोतल दिखाई देता है तो लोग उसकी ही चर्चा करते रहते हैं. सरकार अब अपनी सजगता को बढ़ा दी है.
अफवाहों पर ही ध्यान नहीं देना
पत्रकारों द्वारा किये गए सवालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की "हमारा अच्छा काम दिल्ली के अख़बारों में नहीं छपता. शराब से जुड़े मामले जरूर छापे जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं न्यूज़ पेपर देखता हूं तो समझ जाता हूं कि मामला क्या है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ अफवाहों पर ही ध्यान नहीं देना है. राजधानी को पहले नियंत्रित करना होगा. राज्य में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कई एक्शन लिए जा रहे हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी,(टीएनपी डेस्क)
4+