जेल से निकले अपराधियों पर रहेगी नजर, एसडीपीओ ने क्राइम कंट्रोल के लिए दिए निर्देश


जामताड़ा (JAMTARA) - एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज की अध्यक्षता में सोमवार को मीटिंग की गई जिसमें अपराध नियंत्रण पर समीक्षा हुई. इस मीटिंग में जामताड़ा, करमांटाड़ और नारायणपुर थाना के सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारियों ने भाग लिया. एसडीपीओ ने लंबित मामलों के निष्पादन का जहां निर्देश दिया. वहीं पुराने मामले में वारंटी को पकड़ने का निर्देश दिया. बता दें कि एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण के लिए पेट्रोलिंग पार्टी को जेल से वापस लौटे आरोपियों पर पैनी नजर रखने का दिशा निर्देश दिया है.
रिपोर्ट : आरपी सिंह जामताड़ा
4+