लेवी लेने आए थे दो माओवादी, एक धराया, दूसरा फरार


पलामू (PALAMU) - पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छतरपुर थाना क्षेत्र के बटाने नदी के पास से लेवी लेने आये माओवादी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दो लोग लेवी लेने नदी के पास आये थे. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंधेरे का फ़ायदा उठा कर एक भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार माओवादी का नाम नान्हू राम है. उसने पुलिस को बताया कि वह अरविंद मुखिया के दस्ते में रहता है. उनके कहने पर ही नान्हू लेवी लेने आया था. उसने ये भी स्वीकार किया कि उसके दस्ते के लोग माइंस में काम कर रहे मजदूर के साथ मारपीट भी की है. छापेमारी दल में एसआई रंजीत प्रसाद यादव, सीताराम मुर्मू के अलावा कई जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
4+