खेल देख कर घर लौटा ही था कि सिर पर गिर गई बिजली की तार, मौत


सरायकेला (SARAIKELA) जिला के आदित्यपुर थाना के गम्हरिया प्रखंड के आनंदपुर स्थित वार्ड नंबर 1 में विद्युत स्पर्शाघात से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना 5 दिसंबर रात की है. मृतक युवक 28 वर्षीय भीम सोरेन फुटबॉल खेल देखकर रात को घर लौट रहा था. घर में प्रवेश करने के दौरान ही अचानक ऊपर से गुजर रहे बिजली की तार टूट कर गिर गई. इस कारण वह तार के चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
आज सुबह मृतक के परिजनों को घटना का पता लगा. जब उन्होंने घर के मुहाने पर मृतक के शव को देखा. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. साथ ही आदित्यपुर थाना जाकर भी मुआवजे की मांग की लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में तार जर्जर अवस्था में है. इसके बदलने को लेकर बिजली विभाग से बार-बार गुहार लगाई गई है, लेकिन बिजली विभाग इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. उधर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि जेएमएम के आदित्यपुर नगर अध्यक्ष दीपक मंडल के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+