मंत्री हफ़ीजुल हसन का दावा, ओमिक्रोन से मुकाबले के लिए तैयार है सरकार


देवघर (DEOGHAR) : वैश्विक महामारी कोविड की दूसरी लहर से पूरा विश्व अभी तक उबर नहीं पाया कि तीसरी लहर ओमीक्रोन ने चिंता का विषय बना दिया है. देश में मिले ताजा मामले के तहत झारखंड सरकार भी गंभीर हैं. देवघर में मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार पहले से ही तैयारी कर चुकी है. पूरे राज्य भर में सभी संभावित अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कर दी गई है और सरकार की तरफ से प्रतिदिन कोविड-19 महामारी पर नजर रखी जा रही है. इस महामारी को लेकर सरकार पहले से ही गंभीर है. इसलिए एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी करते हुए सभी यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जा रही है. चोरी छुपे अगर कोई बाहर से आ जाएं, उस पर भी सरकार की पैनी नजर है. सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को इस महामारी से सुरक्षित रखें. इसलिए सरकार तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हर रूप से तैयार है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+