मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया गया पुतला दहन, जमकर की गई नारेबाजी


खूंटी (KHUNTI) : नगर के मुख्य चौराहे नेताजी चौक पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इस पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा के ओबीसी जिलाध्यक्ष राजीव महतो शामिल थे. उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे नेक कार्य को भी सीएम ने व्यापार का साधन बना लिया है. खून के नाम पर पैसा लेना बन्द किया जाना चाहिए. जिला उपाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि लोग रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं जिससे दूसरे जरुरतमन्द लोग उससे लाभान्वित हो सकें. लेकिन सरकार इससे पैसा कमाने का काम कर रही है. जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी अस्पताल में खून की कमी महसूस ना हो, इसलिए लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं. लेकिन हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा जिस जरूरतमंद को खून की आवश्यकता होगी, उसे पैसे देकर खून खरीदना पड़ेगा.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमन्त सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष संजय साहू, भाजपा महामंत्री विनोद नाग, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप साहू, किशोर गंझू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, ओबीसी जिला महामंत्री विनोद साहू, रिंकू मिश्रा, सत्यनारायण, जितेंद्र कश्यप आदि शामिल थे.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
4+