गोड्डा (GODDA) : जिले में एक बार फिर मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. बता दें कि गोड्डा जिले के सुन्दर पहाड़ी और बोआरीजोर के दो ऐसे प्रखंड हैं जहां से अक्सर भोली-भाली आदिवासी महिलाओं और नाबालिग बच्चियों को सब्जबाग दिखाकर महानगरों में ले जाया जाता रहा है. ऐसा ही एक मामला नगर थाना पहुंचा.
इस बार का मामला सदर प्रखंड के अमरपुर गांव का है जहां की रहने वाली मोसमात बालेमय सोरेन और उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को दिल्ली में नौकरी दिलाने और दस हजार रुपए महीने देने का प्रलोभन देकर सुन्दर पहाड़ी के काल्हाजोर निवासी महिला दलाल लिलिमा मरांडी दुर्गा पूजा से कुछ दिन पहले ले गयी. वहां दोनों मां-बेटियों को अलग-अलग कर दिया गया. इतना ही नहीं मोसमात बालेमय सोरेन को कुछ दिनों बाद पागल घोषित कर मारने की तैयारी की जा रही थी, जिसे बालेमय ने सुन लिया और वो किसी तरह वहां से भाग कर गोड्डा पहुंची. उसके बाद अपने बेटे दीपक बसकी के साथ बेटी को लाने दोबारा जब दिल्ली गयी तो वहां से मारपीट कर उन्हें भगा दिया गया. अब दोनों मां-बेटे बच्ची की रिहाई के लिए नगर थाना में गुहार लगा रही हैं.
रिपोर्ट: अजीत सिंह, गोड्डा
4+