लोहरदगा (LOHARDAGA) : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के अर्रु पुल के आगे रिटायर्ड फौजी बिरसु कुजूर के घर से डेढ़ लाख कैश के साथ चार लाख रुपए के गहने की लूट हुई है. बीते दिन शाम करीब साढ़े सात बजे पांच अपराधी हथियार के साथ घर में पीछे के रास्ते से घुसे और सबको बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया और लूट को अंजाम दिया.
जेवरात और पैसे रिटायर्ड फौजी बिरसु कुजूर की बेटी अभिलाषा कुजूर की शादी के लिए रखे हुए थे. लूटपाट के समय घर में तीन महिला और एक युवक मौजूद थे. वहीं रिटायर्ड फौजी बिरसू़ कुजूर तबियत खराब के कारण चल फिर नहीं सकते. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घर के सभी लोगों को बंदूक के दम पर बंधक बना कर धमकाया और कहा कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे. इसके बाद अपराधी लूटकर भाग निकले. रात में ही सेन्हा थाना को इस चोरी की घटना की सूचना दी गई. रात में ही मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस जांच में जुट गई. शादी के सारे पैसे और गहने जाने से परिजन मायूस हैं. वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. जिले में आए दिन चोरी की घटना हो रही है और जिले में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस लगाम लगाने में असफल दिख रही है. यह घटना थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर घटी है. वहीं घटना-स्थल पर लोहरदगा मुख्यालय डीएसपी परमेश्वर प्रसाद पहुंचे और अपराधियों को जल्द पकड़ लेने की बात कही है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+