चाईबासा (CHAIBASA) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिम सिंहभूम के टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया पहुंचे हैं. उन्होंने सेरेंगसिया शहीद स्थल पर जाकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, मंत्री जोबा मांझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उराँव, विधायक निरल पूर्ति मुख्य रूप से मौजूद थे. इसके बाद सीएम ने पश्चिम सिंभूम जिला प्रशासन की ओर से सेरेंगसिया फुटबॉल मैदान में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में उन्होंने वीर अमर शहीद पोटो हो के वंशजों को सम्मान दिया. इसके साथ साथ उन्होंने 1.9 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया, वहीं 1.5 करोड़ की योजनाओं का भी उद्घाटन किया और 8.5 करोड़ की योजनाओं का सीएम ने शिलान्यास किया.
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपके अधिकारों को लेकर आपकी सरकार आज आपके द्वार पहुंची है. ये सरकार आप लोगों के लिए बनी है, सरकार आपके दरवाजे तक जाएगी और आपको सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों के नाम से सरकारी योजनाओं का नामकरण करने का काम किया. सरकार आपके साथ खड़ी है, आप भी सरकार का साथ दें. सीएम ने महिला समूह और सखी मंडल से अनाज उत्पादन और अंडा उत्पादन करने की भी अपील की.
राज्य की महिलाओं को सम्मान देने का काम किया जा रहा है
सीएम ने कहा की फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से राज्य की महिलाओं को सम्मान देने का काम किया जा रहा है. जो महिलाएं बाज़ार में हडिया बेचती थी उन्हें दुसरे रोजगार से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है. मुझे शर्म महसूस होती है जब हमारी महिलाएं हड़िया बेचती हैं. हमारी महिलाएं हड़िया बेचे, ये ठीक नहीं है, शर्म महसूस होती है. कहा कि हड़िया हमारी संस्कृति है, इसे बजारू मत बनाएं. ये सरकार आपकी है. आप एक कदम चलिए, हम दस कदम आपके साथ चलेंगे. सीएम ने कहा कि संक्रमण के कारण सरकार के कार्य में व्यवधान हुआ.
रिपोर्ट : जय कुमार ,चाइबासा
4+