देवघर में एक्टिव मोड में सरकारी बाबू, दरवाजे पर पहुंच दिला रहे योजनओं का लाभ


देवघर (DEOGHAR) - झारखंड वासियों को अपने अधिकार के लिए दर दर नहीं भटकना पड़े, इसके लिए सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. इसका सकारात्मक परिणाम भी अब सामने आ रहा है. देवघर में प्रतिदिन चल रहे इस कार्यक्रम के तहत अब सरकार खुद पंचायत जा कर लोगों को उनका अधिकार दिला रही है. कार्यक्रम के दौरान जिला में अभी तक सबसे ज्यादा आवास और पेंशन नहीं मिलने का मामला सामने आया. जिसका निदान ऑन स्पॉट सरकारी बाबुओं द्वारा किया गया.
लोगों की परेशानियों से अवगत हुए डीसी
बता दें कि जिला में चल रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर अपने अधिकार का लाभ ले रहे हैं. इसी कड़ी में देवीपुर प्रखंड के रामुडीह पंचायत सहित अन्य प्रखंडों के पंचायत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवीपुर में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उपस्थित हो कर लोगों की समस्या को सुना और उसका ऑन स्पॉट निदान भी किया. मौके पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा चल रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, और लोग केसीसी, कंबल वितरण पेंशन, धोती साड़ी, पीएम आवास योजना का लाभ लेकर घर वापस जा रहे हैं. सरकार द्वारा लोगों को अपने अधिकार लेने के लिए अब प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को त्वरित लाभ मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+