70 हजार रुपए घुस लेते धराया भवन निर्माण विभाग का जेई


हजारीबाग (HAZARIBAG) : भवन निर्माण विभाग के जेई रामदेव पटेल को एसीबी ने 70 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी की ओर से बताया गया कि संवेदक साफ़ीउल्ला के द्वारा सिविल कोर्ट कैम्पस में फ़ेवर ब्लॉक से सड़क का निर्माण कराया गया था. इस कार्य को ठेकेदार द्वारा सही समय पूरा भी किया गया. मगर अंतिम बिल फाइल पर हस्ताक्षर करने के एवज में कनीय अभियंता द्वारा एक लाख रुपए की मांग की गयी. इस निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति राशि 40 लाख 90 हजार 500 रुपए थी. इसका काम समय पूरा भी कर लिया गया था. ठेकेदार ने एसीबी को आवेदन दे कर भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी. एसीबी के द्वारा इसका सत्यापन कर जेई को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, हजारीबाग
4+