लूट की मंशा से अपराधिओं ने ही की थी टैंकर चालक की हत्या, चार अरेस्ट


धनबाद (DHANBAD) जिला पुलिस ने गोविंदपुर में 23 नवंबर को टैंकर चालक की हत्या का खुलासा करने का मंगलवार को दावा किया. एसएसपी ने कहा कि लूट की मंशा से घटना को अंजाम दिया गया था. सुनसान जगह पर टैंकर को देख अपराधियों ने चालक को लूटने की कोशिश की, लेकिन चालक के विरोध के बाद लूट में शामिल अपराधियों में से एक ने गोली चला दी और ड्राइवर की टैंकर के भीतर ही मौत हो गई. यह पुलिस के लिए ब्लाइंड केस था, पुलिस को ना मामले का ओर का पता था और न छोर, लेकिन पुलिस टीम ने बहुत बारीकी से छोटी-छोटी कड़ियों को जब जोड़ना शुरू किया तो मामले का खुलासा होता चला गया. टैंकर चालक आंध्र प्रदेश का रहने वाला था और इस मामले में जिन चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है ,उनमें बसीर अंसारी, ताहिर अंसारी ,अरमान अंसारी ,अब्दुल रशीद शामिल है. बता दें कि उनके पास से कारतूस, देसी पिस्तौल के अलावा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड आदि भी बरामद किये गए है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+