धनबाद के वासेपुर शूटआउट के दो शूटर सहित 7 की गिरफ़्तारी


धनबाद(DHANBAD) - वासेपुर के बहुचर्चित नन्हे हत्याकांड में शामिल दो शूटरों सहित पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस कांड में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के अनुसार गिरफ्तार 7 लोगों में दो शूटर भी शामिल हैं, जो नन्हे को सामने से गोलियां मारी थी.
पुलिस की 6 टीमें लगातार कर रही काम
एसएसपी ने कहा कि पुलिस वासेपुर कांड को काफी गंभीरता से देख रही है और पुलिस की कुल 6 टीमें इसमें लगातार काम कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. एसएसपी के अनुसार अब तक इस मामले में दो पिस्तौल ,आठ गोली , 8 मोबाइल, आठ बम एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
डिक्की और अनवर ने गोलियां दागी थी
गिरफ्तार कुल 7 अपराधियों में राशिद हसन ,डिक्की अंसारी,आज़ाद आलम ,अरशद खान ,शहवाज आलम ,सद्दाम कुरैशी ,अनवर शामिल हैं. एसएसपी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी के कारण हुई है और हत्या में शामिल लोग गैंग बनाकर वर्चस्व कायम करना चाहते है. बता दें कि नन्हे खान की हत्या करने के बाद धनबाद में दहशत कायम हो गया था. हत्याकांड के 8 घंटे बाद ही प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी ली थी और पुलिस को ललकार ते हुए कहा था कि उस तक पुलिस कभी नहीं पहुंच पाएगी और इस बीच 6 महीने के भीतर वह फहीम खान के सल्तनत को समाप्त कर देगा.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+