दुमका (DUMKA) - मंगलवार को दुमका में एक अनोखी शादी का नजारा देखने को मिला. निबंधन कार्यालय में कानूनी रूप से विवाह के बंधन में बंधने के बाद कार्यालय के बाहर लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भरकर विवाह के रश्म की अदायगी पूरी की. वहां ना तो कोई बैंड बाजा था और ना ही बारात. पूरी सादगी के साथ दोनों के परिजन विवाह के साक्षी बने.
निबंधन कार्यालय में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन
बता दें कि दुमका प्रखंड के आसनसोल की रहने वाली सोनालिका की शादी पहले हुई थी, लेकिन पारिवारिक कलह के कारण तलाकशुदा होकर अकेले ही अपना जीवन व्यतीत कर रही थीं. वहीं एकसिंघा गांव निवासी भी तलाकशुदा हैं. दोनों के परिजन को योग्य वर वधु की तलाश थी. काफी खोजबीन के बाद परिजनों की यह तलाश पूरी हुई. परिजनों के पहल पर दोनों ने एक दूसरे को अपनाने का फैसला लिया. जिसके बाद समाज की परवाह किए बगैर निबंधन कार्यालय में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया.
नई शुरुआत
कोर्ट में आवेदन देने के बाद निर्धारित तिथि पर लड़का और लड़की अपने परिजन के साथ निबंधन कार्यालय पहुंचे. कानूनी रूप से शादी की प्रक्रिया पूरी होने पर कार्यालय के बाहर लाल जोड़े में सजी सोनालिका के मांग में सिंदूर भरकर लक्ष्मण ने शादी की औपचारिकता पूरी की. इस तरह दो तलाकशुदा इंसान शादी के बंधन में बंध कर एक नए जीवन की शुरुवात के लिए मंजिल की ओर निकल गए.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+