गिरिडीह में रफ्तार ने लील ली जान


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर इंडियन बैंक के कुछ दूरी पर सोमवार देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल लाया गया जहां घायल की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक की पहचान डुमरी के कल्हावार पंचायत के भंडारों गांव निवासी बैजनाथ महतो के 22 वर्षिय पुत्र राजेन्द्र महतो के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है तो वहीं गांव में मातम छा गया है. बताते चलें कि मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था हाल में ही इनकी शादी हुई थी. फिलहाल मधुबन पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेजने की तैयारी की जा रही है.
4+