धनबाद के निरसा ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से एक की मौत वही तीन अन्य लोग घायल है।मृतक मुन्ना यादव मुगमा के इंदिरा नगर का है रहने वाला है ।आनन फानन में परिजन मृतक को स्थानीय नर्सिंग हो ले गए जहाँ चिकित्सकों ने जांच मृत घोषितकर दिया ,वही घटना की आधिकारिक पुष्टि नही हो पाया,मामला निरसा थाना क्षेत्र का।
रिपोर्ट - बिनोद सिंह , निरसा
4+