जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): दक्षिण भारत के बहुतायत लोग जमशेदपुर में रहते हैं. यहां दक्षिण भारत से जुड़े लोगों की ओर से मंदिरें भी स्थापित की गई हैं. दक्षिण के रीति रिवाजों का पालन करते हुए पूजा सह कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इसमें एक मंदिर बिष्टुपुर का अयप्पा मंदिर है, जहां हर साल आस्था प्रीति समारोह का आयोजन होता है. दक्षिण भारत से आए पंडित मंदिर समिति के अध्यक्ष पी.शंकरन के नेतृत्व में पूजा, हवन संपन्न किया जाता है. इस दौरान विशेष प्रसाद का वितरण भी होता है ,जिसे ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. पहले जैसी भव्यता और भीड़ कोरोना की वजह से नहीं हो रही है लेकिन बहुत दिनों बाद पूजा समारोह से आम लोग काफी खुश हैं. यहां प्रसाद के तौर पर भी दक्षिण भारत के ही व्यंजन बनाए जाते हैं.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता , जमशेदपुर
4+