विधायक समेत 13 अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जाने क्या है मामला


रांची (RANCHI ) लालपुर थाने में दो विधायकों समेत 13 अभ्यर्थियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. हटिया विधायक नवीन जायसवाल, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही,समेत 13 अभ्यर्थियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 23 नवंबर को अभ्यर्थियों के द्वारा मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी समेत कई अन्य लोगों पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप लगा है. इस मामले की प्राथमिकी अंचलाधिकारी सदर रांची अमित भगत की ओर से कराई गयी है. नामजद अभ्यर्थी के नाम हैं मनोज यादव, देवेंद्र महतो, गुलाम सरवर, सफी इमाम, कहकशां कमाल, प्रवीण चौधरी, कुणाल प्रताप, किसलय तिवारी, राहुल अवस्थी, अस्मित शेट्टी, सरिता महतो. इनके विरुद्ध IPC की धाराएं सहित डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धाराएं लगायी गयी है.
एक ASI समेत कई आरक्षी को आयी थी चोटें
प्रदर्शनकारी ज्यादा उग्र हो गए थे, पुलिस के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद पुलिस को उन सभी को अलग करने का आदेश प्रशासन के तरफ से दिया गया था.प्रदर्शनकारियों के हिंसक होते ही अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.इ सके बाद पुलिस के द्वारा उनपर बल प्रयोग किया गया था. दर्ज कराई गयी प्राथमिकी के अनुसार आरक्षी विजय कुमार शर्मा,राकेश चंद्र चौधरी,अनिल कुमार पाठक,प्रफुल्लित बेक,पुष्पा मिंज मिंज,समेत एक ASI सुरेश सोरेन को इस घटना में चोट आयी है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
4+