तेजस्वी का ट्वीट वार - नीतीश के 16 साल, बिहार सबसे बदहाल


पटना (PATNA ) बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर के सरकार पर निशाना साधा है. कहा है कि नीतीश कुमार के 16 साल बिहार के सबसे बदहाल साल हैं. नीती आयोग की दूसरी रिपोर्ट के 7 सूचकांकों में भी बिहार की सबसे बुरी और खराब स्थिति है. डबल इंजन सरकार के पास कोई तार्किक जवाब नहीं. जब राज्यहित में तथ्य, तर्क और सच्चाई के साथ सवाल पूछता हूं तो धरा के सबसे ज्ञानी 16 वर्षीय मुख्यमंत्री भड़क जाते हैं."
बिहार यहां फिसड्डी
नीति आयोग ने बुधवार को मल्टी डाइमेंशनल पावर्टी इंडेक्स जारी की है. 7 इंडेक्स में बिहार की देश में सबसे ख़राब स्थिति है. बिहार का 51.9 प्रतिशत जनसंख्या मल्टीडाइमेंसनल गरीब है. इलेक्ट्रिसिटी के मामले में देश में सबसे अधिक ख़राब स्थान बिहार का है. 51. 88 प्रतिशत लोग न्यूट्रिशन से वंचित है. NHFS 4 के आंकड़ों पर नीति आयोग ने यह स्पष्ट किया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
4+